Crime news:अज्ञात अपराधियों ने एक टेलर के चालक और खलासी को मारी गोली,खलाशी की मौत ड्राइवर की हालत गंभीर
1 min read
NEWSTODAYJ_चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर-नोवामुंडी मुख्य मार्ग के बड़ानंदा जेटेया मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने एक टेलर के चालक और खलासी को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही खलासी की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर है. लूटपाट के दौरान नकाबपोश अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
यह भी पढ़े…Crime news,साइबर कैफे में दो लाख की चोरी:नगद सहित प्रिंटर कैमरा आदि की हुई चोरी
गंभीर रूप से घायल चालक जिसको कंधे में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए जगन्नाथपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार टेलर बड़बिल से लौह अयस्क लादकर कर हजारीबाग जा रहा था. ग्रामीणों से मिली जानकारी से पता चला कि यह घटना बीती रात लगभग ग्यारह बजे के आसपास घटी है.
गुरुवार अहले सुबह लगभग पांच बजे जगन्नाथपुर थाना पुलिस को तब चली जब पास के गांव के लोग शौच आदि हेतु अपने खेतों की तरफ गये और पाया कि सड़क किनारे खेत में दो लोग खून से लथपथ पडे़ हुए हैं. जिसमें खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और चालक गंभीर रूप से घायल था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. मृतक का भी शव उठा मामले की जांच शुरू. चालक के होश में आने के बाद घटना का पूरी तरह खुलासा हो पाएगा