
Crime : पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी , पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव में विगत रात पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
साथ ही हत्या के आरोपित पति विश्वनाथ उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव निवासी विश्वनाथ उरांव व उसकी पत्नी बुद्दी उरांव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि विश्वनाथ ने घर में रखे टांगी से बुद्दी उरांव के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जिससे बुद्दी घायल हो कर गिर गई।
बुद्दी उरांव द्वारा मचाए का रहे शोर और उसकी चीख सुनकर घर में सो रहे परिजन जाग गए। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने बुद्दी को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बुद्दी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है। इसके साथ हत्या के मामले में विश्वनाथ उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार भंडरा थाना पहुंचकर मामले की जांच की है।