Crime : भुरकुंडा बाड़ी के जंगल से अवैध कोयला बरामद में दो लोगो पर प्राथमिकी दर्ज…
1 min read
Crime : भुरकुंडा बाड़ी के जंगल से अवैध कोयला बरामद में दो लोगो पर प्राथमिकी दर्ज…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा बड़ी के जंगल में पुलिस ने अवैध कोयले की छापेमारी में सोमवार को निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कर लिया है एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने भुरकुंडा बड़ी गांव के बगल के झाड़ियो से अवैध कोयले की तस्करी पर लगाम लगते हुए निरसा थाना प्रभारी व ECL के सुरक्षाकर्मियों के साथ रविवार को छापेमारी की थी।
जिसमे लागभग 20 से 25 टन कोयला झाड़ियो से अवैध कोयला बरामद हुई थी। निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया की अवैध कारोबारों के खिलाफ लगातर कार्यवाही की जा रही है लगातार छापेमारी की जा रही है आज भुरकुंडा बड़ी से बरामद अवैध कोयले की तस्करी के आरोप में दो लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।