
Crime : सनकी पति ने चाकू से पत्नी और नाती को लहूलुहान कर हत्या कर डाला , खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर लिया…
- डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बतया की पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है पुलिस सभी बिन्दु पर जाच कर रही है।
- छोटे मासूम अपने नाती जो 12 वर्ष का था उसकी भी हत्या कर दी उसके बाद उसने अपने आप को भी मार डाला।
NEWSTODAYJ : साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र के रिलाइन्स पेट्रोल पम्प के पास एक सनकी पति ने चाकू से घोप कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद छोटे मासूम अपने नाती जो 12 वर्ष का था उसकी भी हत्या कर दी उसके बाद उसने अपने आप को भी मार डाला बताया जाता है।
की सनकी पति अपनी पत्नी वंदना साह और अपनी नाती जीत कुमार को भी मार दिया और खुद जहर खाकर मार दिया वही डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बतया की पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है पुलिस सभी बिन्दु पर जाच कर रही है।घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम नकुल दास उम्र 55 वर्ष,पत्नी बंदना साहा
उम्र 45 वर्ष तथा नाती जीत कुमार मंडल उम्र 12 वर्ष,घटना को अपनी आंख से देखने वाली प्रत्यक्षदर्शी कोयल कुमारी ने पूरी वारदात को देखा पुलिस तीनो का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , वही पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है।