Crime Dhanbad : नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल सटाकर दिन-दहाड़े मछली व्यवसायी से 2.25 लाख लूट कर फरार , जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Crime Dhanbad : नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल सटाकर दिन-दहाड़े मछली व्यवसायी से 2.25 लाख लूट कर फरार , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद शहर में अपराधियों को मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। दिन-दहाड़े लूट और छिनतई की घटनाएं आम हो गई हैं। सोमवार को भी अपराधियों ने सुबह-सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया। इससे व्यवसायी दहशत में हैं। डुमरियाटांड स्थित मछली व्यवसायी बबलू खटीक की गदी में तीन अपराधी प्रवेश कर गए। इसके बाद बबूल के पार्टनर विपिन साव से 2.25 लाख रुपये लूट कर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलने पर धनसार पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की। अब तक किसी अपराधी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।धनसार थाना क्षेत्र डुमरियाटाड़ में मछली व्यवसाई बबलू खटीक के सहयोगी विपिन साव से नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल सटाकर लगभग 2.25 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद अपाचे बाईक पर सवार होकर सभी भाग खड़े हुए। सूचना पाकर धनसार पुलिस घटनास्थल पहुंची। बबलू का मछली व्यवसाय धनबाद के पुराना बाजार में है। डुमरियाटाड़ मे कार्यालय है। विपिन सोमवार को लगभग दस बजे पुराना बाजार दुकान से पैसा लेकर डुमरियाटाड़ पहुंचा।
तभी बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे। पिस्टल सटाकर लगभग दो लाख लूट ली। सूचना मिलने पर धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।पुलिस ने अपराधियों का हुलिया जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की लेकिन सफलता नहीं मिली। मछली व्यवसायी के कार्यालय में सीसीटीवी नहीं लगा था। सामने का सीसीटीवी खराब निकला। जबकि जिस रास्ते से अपराधी भागे उधर कोई कैमरा नहीं लगा था।