Crime : साइकिल सवार महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने 30 हजार रुपये झपट कर फरार…
1 min read
Crime : साइकिल सवार महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने 30 हजार रुपये झपट कर फरार…
NEWSTODAYJ बोकारो : सोमवार की दोपहर सिटी थाना इलाके में कृष्णा मोड़ के पास साइकिल सवार महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने 30 हजार रुपये झपट लिया। सिटी थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। माराफारी थाना इलाके के झोपड़ी कॉलोनी निवासी संपत्ति देवी का कहना है कि वह राम मंदिर पंजाब नेशनल बैंक रुपये निकालने आई थी।
यह भी पढ़े…Death by thunderclap : मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात की घटना , दो लोगो की मौत…
वहां से वह 30 हजार रुपये निकालने के बाद वह राम मंदिर बाजार आई और मास्क व एक किलो सेव खरीदकर साइकिल से अपने घर जाने के लिए निकली। सिटी थाना से कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद कृष्णा मोड़ पर जैसे वह पहुंची
बाइक सवार दो बदमाश आए और बैग झपटकर मौके से भाग निकले। बैग में महिला का मोबाइल भी था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। देर शाम तक कोई नतीजा सामने नहीं आ सका था।