
Crime : शरीर से सिर अलग शव बरामद के बाद सर भी पुलिस ने बरामद कर ली…
- हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने के करीब पहुच गई, सिर काट कर हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस को मिला युवक का सिर।
- धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत पदनाटांड़ गांव स्थित एक बड़े खाली फील्ड में सिर कटे शव मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी गई थी।
NEWSTODAYJ : गिरीडीह धनवार थाना क्षेत्र के पर्सन ओपी अंतर्गत कैलाढाब में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने के करीब पहुच गई, सिर काट कर हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस को मिला युवक का सिर पहचान कराने में जुटी पुलिस, घटना स्थल से महज दो सौ मीटर दूरी पर मिला युवक का सिर।
मामला धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी के कैलाढाब की आप को बातदे धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत पदनाटांड़ गांव स्थित एक बड़े खाली फील्ड में सिर कटे शव मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी गई थी इस बाबत एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि केवल धर मिला है।
जिससे आसपास जुटे लोग शव की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। बताया कि आसपास सिर को ढूंढा गया पर अबतक नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को लेकर बोकारो से डॉग स्क्वायड व टेक्निकल टीम बुलाई गई है। ओर आज शिर बरामद हो गई।
यह है मामला , पढ़े…
Crime : सिर कटे शव मामले की जांच जारी, मंगाया जा रहा डॉग स्क्वायड…