CRIME : अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाया , CCTV खंगालने में लगे पुलिस…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
CRIME : अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाया , CCTV खंगालने में लगे पुलिस…
- अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर फरार हो गए पूर्व में भी अभिजीत बार में अपराधियों ने गोली चला कर दहशत फैलाई थी।
- घर के बाहर खड़े गाड़ी में लगी एक गोली और दरवाजे पर एक गोली और हवाई फायरिंग कर अपराधी फरार।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास रानी बाजार में रात्रि नकाबपोश अपराधियों का तांडव अभिजीत बार के मालिक अभय सिंह के आवास में ताबड़तोड़ फायरिंग पल्सर बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने दी घटना को अंजाम घटना की खबर पाकर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी का फोटेज खंगालने की।
यह भी पढ़े…DHANBAD NEWS : अज्ञात व्यक्ति को JCB की जोरदार टक्कर से हुई मौत…
पड़ताल अपराधियों का पूरा घटनाकर्म सीसीटीवी में हुआ कैद अपराधियों ने तीन फायरिंग अभय सिंह के घर के बाहर खड़ी क्रेटा वाहन में की विरोध करने पर उसकी पत्नी पर भी अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर फरार हो गए पूर्व में भी अभिजीत बार में अपराधियों ने गोली चला कर दहशत फैलाई थी।
कुछ दिन पूर्व उनके वाहन पर भी तोड़फोड़ फायरिंग किया था।आप को बता दे तीन गोली चलाई जिसमें घर के बाहर खड़े गाड़ी में लगी एक गोली और दरवाजे पर एक गोली और हवाई फायरिंग कर अपराधी फरार।थाना प्रभारी ने कहा कि जांच पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।