
Covid19 Test : विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंडों में हुआ कोविड – 19 टेस्ट…
- बीडीओ/सीओ ने किया विभिन्न सेंटर पवाइंटों का निरीक्षण, कोविड – 19 के दिशा निर्देशों का कराया अनुपालन।
- मेडिकल टीम द्वारा सभी का एंटीजेन कीट से जांच किया गया। सुबह से ही जिले में बनाएं गए 41 सेंटर प्वाइंट पर लोग सोशल डिस्टैसिंग का ध्यान रखते हुए।
NEWSTODAYJ पाकुड़ : उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाकर कोविड19 का टेस्ट कराया गया। मेडिकल टीम द्वारा सभी का एंटीजेन कीट से जांच किया गया। सुबह से ही जिले में बनाएं गए 41 सेंटर प्वाइंट पर लोग सोशल डिस्टैसिंग का ध्यान रखते हुए कतार लगाना शुरू कर दिए थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि कहीं अत्याधिक भीड़ एकत्र नहीं हो। क्रमवार जांच कर बाहर निकाला गया।
सेंटर प्वाइंट पर भी चिकित्सक व अन्य मेडिकल टीम सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन कर लोगों का जांच कर रहे थे।सभी प्वाइंट पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारियों ने निरीक्षण कर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्हें हर हाल में कोविड19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पाकुड़ प्रखंड में बीडीओ सफीक आलम, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी, हिरणपुर प्रखंड में बीडीओ उमेश कुमार, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बीडीओ पंकज रवि, महेशपुर प्रखंड में बीडीओ उमेश मंडल,
अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल, अमरापाड़ा प्रखंड में बीडीओ निशा कुमारी, अंचलाधिकारी शफी आलम, पाकुड़िया प्रखंड में बीडीओ मिथिलेश कुमार आदि ने विशेष अभियान का निरीक्षण किया।उल्लेखनीय हो कि, कोविड19 के एंटीजेन टेस्ट के के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग संख्या में सेंटर प्वाइंट बनाया गया था। जिसके तहत पाकुड़ प्रखंड में आठ, हिरणपुर प्रखंड में दस, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में पांच, अमरा पाड़ा प्रखंड में पांच, महेशपुर प्रखंड में आठ एवं पाकुड़िया प्रखंड में पांच शामिल था।
पाकुड़ प्रखंड ओल्ड सीडीपीओ एंड जेएसएलपीएस परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़, पुलिस लाइन पाकुड़, कलिकापुर मिडिल स्कूल, कुड़ापाड़ा सामुदायिक भवन, भवानीपुर मिडिल स्कूल, अंजना – पृथ्वी नगर पंचायत भवन एवं रानाडांगा चौक हिरणपुर प्रखंड हाई स्कूल मोड़ हिरणपुर, हिरणपुर प्रखंड परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर, मझलाडीह, पंचायत भवन डांगापाड़ा,रिसोर्स सेंटर रामनाथपुर, आजाद चौक बड़तल्ला, पीएस बड़केंदुआ, पंचायत भवन बाबूपुर एवं हरिनडूबा लिट्टीपाड़ा प्रखंड पंचायत भवन बिचामहल, हाई स्कूल करियोडीह, यू एम एस नावाडीह, प्रखंड परिसर लिट़्टीपाड़ा
यह भी पढ़े…Crime : सिर कटे शव मामले की जांच जारी, मंगाया जा रहा डॉग स्क्वायड…
एवं वनरक्षी लिट्टीपाड़ा बाजार समिति अमरापाड़ा प्रखंड आलूबेड़ा, दुर्गा मंदिर अमरापाड़ा, प्रखंड परिसर अमरापाड़ा, पाडेरकोला एवं मामामोड़ सिंघारसी महेशपुर प्रखंडबीर किट्टी, पुलसा, चक्कूधारा, दमदमा, प्रखंड परिसर महेशपुर, सोनारपाड़ा चेकपोस्ट, मुर्गाडंगा (खानपुर) एवं खागरा पाकुड़िया प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया, थाना पाकुड़िया, मोगला बांध, गणपुरा एवं बन्नोग्राम