Covid19 Test : कोविड 19 के जांच के दौरान जमकर हंगामा कोल कर्मी के नाक से निकला खून…
1 min read
Covid19 Test : कोविड 19 के जांच के दौरान जमकर हंगामा कोल कर्मी के नाक से निकला खून…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास तिलातांड क्षेत्रीय अस्पताल में लगे करोना जांच कैंप में दो बीसीसीएल कर्मी के नाक से खून निकालने बीसीसीएल कर्मियों ने जमकर हंगामा किया गया।
यह भी पढ़े…Land grab charge : दो पक्षों के बीच जमकर विवाद धोखाधड़ी कर जबरन जमीन हथियाने का आरोप…
सूचना पाकर बाघमारा प्रखंड के वीडियो समेत कतरास थानेदार दल बल के साथ क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। लगभग आधे घंटे तक लोगो के द्वारा हल्ला हंगामा किया गया सूचना पाकर कतरास थानेदार के पहुंचने के बाद बीसीसीएल कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
गया इसके बाद पुलिस एवं डॉक्टर मनीष कुमार की मौजूदगी मे पुनः जांच शुरू किया गया।टिलतांड क्षेत्रीय अस्पताल में बीसीसीएल एरिया 4 एवं एरिया 3 कर्मियों को आज 500 लोगों की जांच की जाएगी।