
न्यूज़ सुने
|
Covid19 Test : कोरोना जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत 304 लोगों ने दिया सैंपल…
NEWSTODAYJ बोकारो : गोमिया प्रखंड के मध्य विद्यालय ससबेड़ा में शुक्रवार को गोमिया बीडीओ कपिल कुमार एवं सीओ ओम प्रकाश मंडल के नेतृत्व में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा सहित प्रखंड संसाधन केंद्र में पदस्थापित कर्मियों और पारा शिक्षकों का 304 स्वाब कोरोना जांच हेतु सैंपल स्वास्थ कर्मियों द्वारा लिया गया। जिसे जांच हेतु आईडीएसपी बोकारो भेज दिया गया है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला ने बताया कि लिए नमूनों में 104 आरटीपीसीआर सैम्पल का रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आ जाएंगे। जबकि 200 रैपिड एंजिन कीट से प्राप्त नमूनों की रिपोर्ट 1-2 दिन में आने की संभावना है। फिलहाल नमूने लिए सभी लोगों को होम व सेल्फ क्वारेंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी झा ने सभी पारा शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसे महामारी से घबराना नही है बल्कि उससे सचेत रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़े…Covid19 Test : कीटनाशक छिड़काव दल के सभी सदस्यों का कराएं करोना टेस्ट…
इसीलिए सभी पारा शिक्षक अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करा लें। कहा कि छुटे हुए पारा शिक्षकों के लिए अगले सप्ताह पुनः कैंप का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें सभी पारा शिक्षक कोरोना जांच कराएंगे। कहा कि बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन व अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की बात कही है।मौके पर डॉ. अंशु, एमटीएस मनोज सोरेन, लैब टेक्नीशियन प्रमानंद, सहगुफ़ा शाहीन, दिनेश राम, हीरालाल रवानी, नरेंद्र प्रजापति, स्वास्थ्यकर्मी रंजीत रजक, सुरेंद्र चौधरी, दूधनाथ आदि उपस्थित थे।