
न्यूज़ सुने
|
Coronavirus : पूरे देश मे 24 घंटे में मिले 44,059 नये पॉजिटिव केस, 91,39,866 हुई देश में संक्रमितों की संख्या…
NEWSTODAYJ : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख के कपार हो गयी हैय पिछले 24 घंटे में देश में कोरोन संक्रमण के 44,059 मामले सामने आये हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 91,39,866 हो गई है।वहीं पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से 511 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़े…Dhanbad News : मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष और महामंत्री का सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया…
इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,33,738 हो गयी है।अब तक देश में 85,62,642 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41,024 नये मरीज संक्रमण से ठीक हुए।फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 4,43,486 हो गयी है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : छठ पर्व के बाद तालाबों की सफाई की गई…
गौरतलब है कि दुनिया में गहराये कोरोना संकट के बीच इस घातक वायरस के वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है।अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत को अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में एक साथ दो-दो कोरोना वैक्सीन मिल सकता है।केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में है ताकि डोज सही समय पर हासिल की जा सके।