Coronavirus weat Bengal : आज बंगाल राज्य के जिले में कुल 3112 नए मामले , 41 की मौत, कुल 3771 की मौत हो चुकी है…
1 min read
Coronavirus weat Bengal : आज बंगाल राज्य के जिले में कुल 3112 नए मामले , 41 की मौत, कुल 3771 की मौत हो चुकी है…
NEWSTODAYJ : (एजेंसी) कोलकाता : बंगाल में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के 3000 से ज्यादा नए मामले आए। हालांकि काफी दिनों से प्रतिदिन मौत का आंकड़ा जो औसतन 50 से 60 के बीच दर्ज किया जा रहा था वह घटकर 41 पर दर्ज किया गया है, जो अच्छा संकेत है।राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,93,175 हो गया है।राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 3112 नए मामले आए एवं 41 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े…Coronavirus India : देश में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले आए सामने…
इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,93,175 हो गया है जिनमें 23,377 एक्टिव केस है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 3771 हो गई है।कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 1 लाख 66 हजार 27।दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में 3035 मरीजों को छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 1 लाख 66 हजार 27 हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 85.95 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 85.76 फीसद था।
उत्तर 24 परगना व हावड़ा में 10- 10, कोलकाता में 5 मरीजों की मौत।वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 41 मौतें हुई है उनमें उत्तर 24 परगना व हावड़ा में 10- 10, कोलकाता में 5 एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 4 मरीजों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है एवं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।एक दिन पहले 3107 नए मामले आए थे सामने व 53 मौतें हुई थी।एक दिन पहले बुधवार को भी 3107 नए मामले आए थे एवं 53 मौतें हुई थी। मंगलवार को 3091 नए मामले आए थे एवं 57 मौतें हुई थी। सोमवार को 3077 नए मामले आए थे एवं 58 मौतें हुई थी। राज्य में अब तक 23 लाख से ज्यादा नमूनों की हो चुकी है जांच।राज्य में लगातार 16वें दिन 40,000 से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 44,347 नमूनों की जांच हुई है। एक दिन पहले भी 42,642 नमूनों की जांच हुई थी।
इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 23 लाख 30 हजार 283 नमूनों की जांच हो चुकी है। उत्तर 24 परगना से सर्वाधिक 541 व कोलकाता से 481 नए मामले।मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले से एक बार फिर सर्वाधिक 541 नए मामले आए। इसके बाद राजधानी कोलकाता से 481 नए मामले आए हैं।
यह भी पढ़े…Containment Zone : आज धनबाद जिले में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू…
महानगर में सर्वाधिक 1433 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद दक्षिण 24 परगना से 214, पूर्व मेदिनीपुर से 198, हावड़ा से 159, पश्चिम मेदिनीपुर से 156, हुगली से 154, नदिया से 151, पश्चिम बर्धमान से 131, पूर्व बर्धमान से 102, मुर्शिदाबाद से 98, बांकुड़ा से 93 एवं दार्जिलिंग जिले से 86 नए मामले आए हैं।