Coronavirus Test : आज धनबाद जिले 5555 covid19 जांच हुई रिपोर्ट में मिले 127 करोना पॉजिटिव नए केस…
1 min read
Coronavirus Test : आज धनबाद जिले 5555 covid19 जांच हुई रिपोर्ट में मिले 127 करोना पॉजिटिव नए केस…
- बीसीसीएल डुमरा एरिया 1 एवं 2 में मिले 28, बीआईटी सिंदरी में मिले 3 पॉजिटिव।
- कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी में 1041 की जांच में मिले 25 पॉजिटिव।
- चिरकुंडा, एनएच-2 चेकपोस्ट पर मिले 18 पॉजिटिव।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से उपायुुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शनिवार को चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, सरकारी संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों सहित दस स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 5555 लोगों की जांच की गई।
यह भी पढ़े..Dhanbad News : कोरोना को हराकर 6 अस्पताल से 57 हुए डिस्चार्ज…
जांच के क्रम में बीसीसीएल डुमरा एरिया 1 एवं 2 में 28 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। बीआईटी सिंदरी में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के पास एक हजार 41 लोगों की जांच में 25 व्यक्ति पॉजिटिव मिले। चिरकुंडा चेकपोस्ट पर 12 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट पर 6 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।आईआईटी आईएसएम में 524 में 9, माइंस रेस्क्यू
यह भी पढ़े…
सेंटर धनसार 477 में 21, कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल पीबी एरिया 219 में 9, बैजना डिस्पेंसरी बैजना 649 में 6, कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के निकट 1041 में 25, बीसीसीएल के डुमरा एरिया 1 एवं एरिया 2 में 745 में 28, तिलाटांड अस्पताल कतरास में 447 में 8, बीआईटी सिंदरी 403 में 3, चिरकुंडा चेकपोस्ट 550 में 12, एनएच-2 चेकपोस्ट 500 में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
यह भी पढ़े…Crime : मां और बेटी का कुआँ से मिला शव ,पुलिस जुटी जांच में…
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा संक्रमित मरीजों का अध्ययन करने के बाद पाया गया कि सरकारी संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों में संक्रमण तथा संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है। इन क्षेत्रों को वरनरेबल एरिया मानते हुए जिला प्रशासन ने स्पेशल ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है। चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट पर अगले आदेश तक लगातार लोगों की जांच की जाएगी।