
न्यूज़ सुने
|
Coronavirus : एक महिला सहित छह पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाये गये,सभी को कोविड अस्पताल धनबाद भेजा गया…
- पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी ने सभी को एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल धनबाद भेज दिया गया है।
- कोविड पॉजिटिव पाये जाने से महकमा में हड़कम्प मच गया है सतर्कता के लिये थाने को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है।
NEWSTODAYJ : धनबाद । निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है आज निरसा थाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ इला राय ने 75 लोंगों की जांच की जिसमे निरसा थाने के एक महिला कर्मी सहित छह पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
यह भी पढ़े..ACTION : कोविड 19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का किया उल्लंघन तो होगी दुकाने सील…
अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी ने सभी को एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल धनबाद भेज दिया गया है जांच में कोविड पॉजिटिव पाये जाने से महकमा में हड़कम्प मच गया है सतर्कता के लिये थाने को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है।
यह बी पढ़े…PUBLIC : मास्क को लेकर एक लाख जुर्माना और दो साल की सजा के खिलाफ जमशेदपुर कल बंद…
थाना सम्बंधित आवश्यक कार्य हो या विधि ब्यवस्था का मामला सम्पर्क करने के लिये कल निरसा अनुमंडल अधिकारी एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने जिन अधिकारियों का मोबाइल न0 जारी किया था उनमें वे अधिकारी भी सामिल बताए जाते हैं।
यह भी पढ़े…TRANSFER : डीडीसी, झारखंड के 10 आईएएस अफसरों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग…
सभी पुलिसकर्मियों को एतियात के तौर पर मास्क लगाना एवं सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है अनावश्यक घर से बाहर जाने के लिए मना किया गया है निरसा थाना प्रभारी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है!