
Coronavirus : झारखंड राज्य में कोविड-19 के 166 नए मामले, चार और संक्रमितों की मौत…
NEWSTODAY : रांची।झारखंड में बीते चौबीस घंटों में कोविड-19 से चार व्यक्तियों की मौत हो गई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 928 हो गयी।
यहां संक्रमण के 166 नए मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,230 हो गयी।झारखंड राज्य के 1,06,230 संक्रमितों में से 1,02,548 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
इसके अलावा 2,754 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।पिछले चौबीस घंटों में कुल 14,461 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 166 लोग संक्रमित पाये गये।