Coronavirus in India : पूरे देश मे आए कोरोना के 12,408 नए मामले, 120 लोगों की हुई मौत…
1 min read
Coronavirus in India : पूरे देश मे आए कोरोना के 12,408 नए मामले, 120 लोगों की हुई मौत…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : भारत ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,408 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की तादाद 1,08,02,591 हो गई है।भारत ने कोरोना से पिछले 24 घंटों में 15,853 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 120 लोगों की मौतों हुई है, जिसमें कुल डिस्चार्ज और मृत्यु का आंकड़ा क्रमश: 1,04,96,308 और 1,54,823 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय COVID-19 मामले 1,51,460 तक पहुंच गए हैं।
इस बीच, देश भर में अब तक 49,59,445 लोगों को COVID-19 के खिलाफ टीका लगाया गया है।गुरुवार को केंद्र सरकार ने कहा कि COVID-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी और COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक पाने वाले 97 प्रतिशत लोग पूरी तरह से सही हैं।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 4 फरवरी तक COVID-19 के लिए कुल 19,99,31,795 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 7,15,776 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।