Coronavirus : धनबाद के सिटी SP कोरोना संक्रमित जिले आज कुल 52 कोरोना पोजेटिव का पुष्टि उपायुक्त ने की…
1 min read
Coronavirus : धनबाद के सिटी SP कोरोना संक्रमित जिले आज कुल 52 कोरोना पोजेटिव का पुष्टि उपायुक्त ने की…
- धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
- उपायुक्त आवास तक भी पहुंच चुका है। उपायुक्त आवास के एक कुक हेल्पर, एक स्वीपर और एक हाउस कार्ड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कोयलांचल में कोरोना का कहर लगातर सुनने को मिल रहा है धनबाद जिले में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक मरीज मिलने की पुष्टि हो रहा है आंकड़ा देखते ही देखते लगभग 800 तक पहुच चुका है।
जिले में मंगलवार को भी 52 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जाने की मेडिकल बुलिटन में बतया गया है। धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।कोरोना उपायुक्त आवास तक भी पहुंच चुका है। उपायुक्त आवास के एक कुक हेल्पर, एक स्वीपर और एक हाउस कार्ड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
मेडिकल बुलेटिन
स्क्रीनिंग किए गए लोगों की संख्या : 1740होम
क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 22
स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या : 424
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 20
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 07
कुल : 27
आईसोलेशन : 10
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 22
सदर अस्पताल : 249
बाघमारा : 04
टुंडी : 00
कुल : 275
कुल पोजिटिव केस : 747
एक्टिव केस : 219
कोविड -19 अस्पताल : 65
पीएमसीएच : 98
सदर अस्पताल : 56
संक्रमण से ठीक हुए : 508
कोविड -19 अस्पताल : 20
पीएमसीएच : 14
सदर अस्पताल : 00
आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 14