
Coronavirus Bihar update : बिहार में आज 4071 कोरोना पोजेटिव मरीज की पहचान , 10311 मरीज स्वस्थ , 15 की मौत…
- पहली बाद प्रदेश में एक दिन में 83314 टेस्ट हुए जिसमें 4071 पॉजिटिव पाए गए।
- मंगलवार को और 2900 लोगों ने महामारी को पराजित किया जबकि 15 लोग कोरोना से जंग में पराजित हुए हैं।
NEWSTODAYJ : पटना । बिहार में आज मंगलवार को 4071 लोग कोरोना के शिकार बने हैं। पहली बाद प्रदेश में एक दिन में 83314 टेस्ट हुए जिसमें 4071 पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को और 2900 लोगों ने महामारी को पराजित किया जबकि 15 लोग कोरोना से जंग में पराजित हुए हैं। मंगलवार को अकेले पटना से 552 नए संक्रमित मिले हैं। अब पटना जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 14446 हो गई है। इनमें 10311 स्वस्थ भी हुए हैं।
पहली बार किए गए 83 हजार से ज्यादा टेस्ट।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को बताया गया कि पहली बार एक दिन में 83 हजार से अधिक टेस्ट किए हैं। अब तक 11,80566 राज्यभर में किए गए हैं। जिसमें 86,812 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।रिकॉड 2900 लोगों ने कोरोना को हराया।पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 29 लोगों ने कोरोना बीमारी को पराजित किया है। अब तक इस बीमारी को 57,039 लोग मात देने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट 65.70 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को एक्टिव 1156 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। इन नए मामलों को मिलाकर राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 29,307 हो गई है।कोरोना संक्रमण की वजह से और 15 मौत।मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गई। अब तक 474 लोग अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवा चुके हैं। मंगलवार को वैशाली में तीन, भागलपुर-पटना-समस्तीपुर में दो-दो जबकि भोजपुर, सुपौल, सारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर और मुंगेर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।16 जिले से सौ से अधिक संक्रमित मिले।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : धनबाद एसएसपी एक साल के लिए स्टडी लीव पर गए , सिटी एसपी प्रभार संभालेगे…
पटना से 552 मिलाकर 16 जिले ऐसे हैं जहां सौ-सौ से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। पटना के अलावा अररिया से 123, बेगूसराय से 225, भागलपुर से 195, बक्सर से 162, पू. चंपारण से 208, गया से 172, कटिहार से 164, मधुबनी से 143, मुजफ्फरपुर से 124, पूर्णिया से 119, रोहतास से 121, समस्तीपुर से 117, सारण से 106, वैशाली से 103 और प. चंपारण से 112 पॉजिटिव मिले हैं।