Coronavirus Bengal Update : बंगाल में कोरोना आज 2939 नए मामले, 54 की मौत , संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार के पार…
1 min read
Coronavirus Bengal Update : बंगाल में कोरोना आज 2939 नए मामले, 54 की मौत , संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार के पार…
- राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,554 हो गई है, जिनमें 26,375 एक्टिव केस हैं।
- हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 67,120 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1996 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी 2064 मरीजों को छुट्टी दी गई थी।
NEWSTODAYJ कोलकाता : बंगाल में रविवार को कोरोना के 2939 नए मामले आए व पिछले 24 घंटे के दौरान 54 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,554 हो गई है, जिनमें 26,375 एक्टिव केस हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2059 हो गई है। हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 67,120 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1996 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी 2064 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। रिकवरी रेट घटकर 70.24 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 70.32 फीसद था।
वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 54 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 21, उत्तर 24 परगना में 15, हावड़ा में 6, हुगली में 4, दार्जिलिंग में 3, दक्षिण 24 परगना में 2 एवं पूर्व बर्धमान, जलपाईगुड़ी व दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि लगातार 23वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले शनिवार को भी 2949 नए मामले आए थे एवं 51 मौतें हुई थी। शुक्रवार को 2912 नए मामले आए थे एवं 52 मौतें हुई थी। गुरुवार को रिकॉर्ड 2954 नए मामले आए थे एवं 56 मौतें हुई थी।
राज्य में कोरोना की जांच की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को लगातार चौथे दिन 25 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 26242 नमूनों की जांच हुई। एक दिन पहले 25148 नमूनों की जांच हुई थी। इसी के साथ राज्य में जांच की संख्या 11 लाख को पार कर गया है और अब तक कुल 11,05,899 नमूनों की जांच हो चुकी है।
कोलकाता से सर्वाधिक 615 एवं उत्तर 24 परगना से 588 नए मामले आए।मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 615 नए मामले आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 27856 हो गया है जिनमें 7041 एक्टिव केस है।महानगर में सर्वाधिक 948 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़े…World Tribal Day 2020 : विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को झारखंड में राजकीय अवकाश घोषित…
इसके बाद उत्तर 24 परगना से 588, दक्षिण 24 परगना से 306, हावड़ा से 185, पूर्व मेदिनीपुर से 177, पश्चिम बर्धमान से 108, हुगली से 95, कूचबिहार से 92, बांकुड़ा से 86, पूर्व बर्धमान से 83, नदिया व पश्चिम मेदिनीपुर से 82- 82, मुर्शिदाबाद से 79, दार्जिलिंग 68, दक्षिण दिनाजपुर से 63, बीरभूम से 40, मालदा से 38, पुरुलिया से 37, उत्तर दिनाजपुर से 36, जलपाईगुड़ी से 34, अलीपुरद्वार से 20 व झाड़ग्राम जिले से 19 नए मामले सामने आए हैं।