
Corona Warriors honored : मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न , कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पुटकी बलिहारी गेस्ट हाउस में मदर टेरेसा फाउंडेशन की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुमताज़ अली की मार्गदर्शन में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष किरण देवी ने की। बैठक में प्रदेश अध्यक्षा किरण पांडेय ने संस्था के क्रिया कलापो पर अपनी बात रखी। कोरोना काल मे संस्था द्वारा देशहित समाज हित मे किये गए।
कार्यो में भाग लेनेवाले सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान असहाय लोगों की मदद करती है,,शिक्षित महिलाओ को रोजगार से जोड़ने,असहाय बच्चों को शिक्षा हेतु पाठ्य पुस्तकों,फीस, देकर सहयोग करती है।
बैठक में रानी पांडेय,अनुराधा सिंह,कोमल दुबे, सुनीता देवी, बेबी देवी, महेश प्रसाद,अजय कुमार,बिनोद जैसवाल रविन्द्र पासवान सुनील कुमार महतो,निर्मल महतो आदि उपस्थित थे।विजय कुमार उपाध्यक्षसह कोषाध्यक्ष ने आगंतुकों का स्वागत किया वही मन्साफ़ आलम ने धन्यवाद दिया।