
Corona Vaccination : विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत , लाभुकों को टीकाकरण केंद्र में कोरोना का टीका लगाया जाएगा…
NEWSTODAYJ रांची : पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी।बस कुछ देर में ही लाभुकों को टीकाकरण केंद्र में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।जिसको लेकर सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है।पूरे झारखंड में 48 केंद्र बनाए गए हैं।वही रांची में दो टीकाकरण केंद्र बनाया गया है,
जिसकी निगरानी जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन की तरफ से की जा रही है।पूरी तैयारी को लेकर रांची के सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बस कुछ देर में ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। सदर अस्पताल के सफाई कर्मी मरियम गुड़िया को पहला टीका लगाया जाएगा।वह इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।प्रत्येक केंद्र पर स्वास्थ्य लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।