corona update:926 रेल यात्रियों की जांच में मिला एक पॉजिटिव…
1 min read
corona update:926 रेल यात्रियों की जांच में मिला एक पॉजिटिव…
141 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
NEWSTODAYJ:धनबाद:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज ट्रेन संख्या 02322, 02302, 02314, 03352, 02358, 02382, 02388, 02312, 01447 व 03308 से धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले 926 यात्रियों की जांच इंसिडेंट कमांडर श्री बंधु कच्छप व श्री उदय रजक के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में एक रेल यात्री पॉजिटिव मिला।
साथ ही बस अड्डे पर 141 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।