CORONA UPDATE : झारखंड राज्य के जिले में कोरोना ब्लास्ट 802 नए मामले मिले,जाने कौन कौन जिले में कोरोना का कहर रहा…
1 min read
CORONA UPDATE : झारखंड राज्य के जिले में कोरोना ब्लास्ट 802 नए मामले मिले,जाने कौन कौन जिले में कोरोना का कहर रहा…
- राज्य में कोरोना से हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा 94 हो गया है।
- राज्य में अब तक कुल 9679 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 3984 स्वस्थ हो चुके हैं।
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड में फिर कोरोना ब्लॉस्ट हुआ है. मंगलवार को 802 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इससे पहले 26 जुलाई को 587 संक्रमित मिले थे. नये संक्रमितों में सबसे अधिक 231 मामले राजधानी रांची के हैं.
यह भी पढ़े…BCCL की लापरवाही दूषित पानी पीने से एक दर्जन बच्चे बीमार , महिला ने जमकर किया हंगामा…
मंगलवार को हजारीबाग में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा 94 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 9679 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 3984 स्वस्थ हो चुके हैं.
इस समय कुल 5601 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को रांची से 231, पलामू से 121, गिरिडीह से 82, पू सिंहभूम से 79, हजारीबाग से 65, सिमडेगा से 47, कोडरमा से 42, देवघर से 31, प सिंहभूम से 20, पाकुड़ से 17, चतरा से 12, गढ़वा से 12, गुमला से नौ, सरायकेला से सात, लोहरदगा से छह, खूंटी से पांच, जामताड़ा से चार, बोकारो से तीन, रामगढ़ से तीन, धनबाद से तीन, गोड्डा से दो, दुमका से एक संक्रमित मिले हैं.
एक मौत की पुष्टि, दो की नहीं : मंगलवार को हजारीबाग से एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. हालांकि, जमशेदपुर और देवघर से भी एक मौत की सूचना है, लेकिन विभाग की ओर से देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी.