CORONA UPDATE DHANBAD : आज धनबाद से 21 नए मरीज,आरपीएफ हेडकांस्टेबल की मौत…
1 min read
CORONA UPDATE DHANBAD : आज धनबाद से 21 नए मरीज,आरपीएफ हेडकांस्टेबल की मौत…
- वहीं संक्रमण से कोविड अस्पताल में भर्ती गोमो आरपीएफ पोस्ट में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है।
- कोविड अस्पताल में भर्ती गोमो आरपीएफ पोस्ट में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है हालांकि जिला की मेडिकल बुलेटिन और रोजाना की रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है।
NEWSTODAYJ : धनबाद । सोमवार 27 जुलाई को भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी रही रात 9 बजे तक कुल 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से कोविड अस्पताल में भर्ती गोमो आरपीएफ पोस्ट में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है।
हालांकि जिला की मेडिकल बुलेटिन और रोजाना की रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है।आज मिले नए मरीजों में से 12 का ब्योरा स्वास्थ्य विभाग से मिला है बाकी 9 की जानकारी विभाग द्वारा एकत्र की जा रही है।
धनबाद शहरी क्षेत्र पीएमसीएच के पास-1 मुरलीनगर पीएमसीएच गेट नम्बर दो-1, शमशेरनगर भूली-1, चिरागोड़ा -1, चिरागोड़ा श्मशान रोड-1, गोधर बस्ती-1.खास झरिया-1, निरसा थाना-1,गोविन्दपुर बाजार-1।
यह भी पढ़े..CRIME : फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट में तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…