CORONA UPDATE – हर दिन कोरोनावायरस खुद तोड़ रही है अपना रिकॉर्ड-एक दिन में मिले 55,079 नए मामले
1 min read
CORONAVIRUS
CORONA UPDATE – हर दिन कोरोनावायरस खुद तोड़ रही है अपना रिकॉर्ड-एक दिन में मिले 55,079 नए मामले
- देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,38,871
- अबतक 35,747 लोगों की मौत हुई है
NEWSTODAYJ – अपना रिकॉर्ड हर दिन कोरोनावायरस खुद तोड़ रही हैl केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 55,079 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 779 मौतें हुई हैंl देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,38,871 हो गई है और अबतक 35,747 लोगों की मौत हुई हैl फिलहाल 5,45,318 एक्टिव केस हैं और 10,57,806 लोग रिकवर हो चुके हैंl
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 6 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हुए हैंl दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 74 लाख के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 75 हजार से ज्यादा हो चुका