
corona update: लगातार कोरोना का कहर जारी मिले 40 हजार से ज्यादा केस, जानें कहां कितने मामले और कैसी सख्ती…
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 43,846 संक्रमित मिले हैं, जो 115 दिनों में से सबसे ज्यादा है। इससे पहले 26 नवंबर को एक दिन में 43,082 केस मिले थे। इस बीच, केंद्र सरकार ने हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को लेकर चेताया है कि प्रभावित राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है,स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि हरिद्वार में रोजाना करीब 40 संक्रमित मिल रहे हैं और एक महीने चलने वाले कुंभ में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कुंभ में पवित्र शाही स्नान के बाद स्थानीय लोगों में संक्रमण बढ़ने की आशंका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है।
मंत्रालय ने कहा, लगातार 11वें दिन मामले बढ़ने के साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 1,15,99,130 हो चुकी हैं, जिनमें से 3,09,087 सक्रिय मामले हैं। यह कुल मामलों का 2.66 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत हुई है, जो 97 दिन बाद सबसे ज्यादा है। सक्रिय मामलों में इजाफा होने के साथ रिकवरी दर गिरकर 95.96 फीसदी हो गई है,अब तक 1,11,30,288 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं कुल 1,59,755 की मौत हुई है। संक्रमण से मृत्यु दर बढ़कर 1.38 फीसदी हो गई है। मरीजों के बढ़ने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो मौतें बढ़ सकती है।
दिल्ली : 24 घंटे में मिले 823 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 823 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 663 लोग ठीक हुए हैं और 1 की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 6,47,984 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 6,33,410 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 10,956 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 3,618 सक्रिय मामले हैं।
चंडीगढ़ में 239 नए मामले
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि यहां कोरोना के 239 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामले 24,459 हो गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,872 है। मरने वालों का आंकड़ा 362 है।
जम्मू-कश्मीर : 24 घंटे में मिले 158 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 58 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 1,28,547 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,25,276 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 1,981 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 1,290 सक्रिय मामले हैं
आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में मिले 368 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 368 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 263 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 8,93,734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 8,84,357 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 7,189 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 2,188 सक्रिय मामले हैं।
नागपुर : 24 घंटे में मिले 3614 नए मामले
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,614 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,859 लोग ठीक हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है।
केरल : 24 घंटे में मिले 1875 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,875 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,251 लोग ठीक हुए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 10,74,805 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 4,495 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 24,620 सक्रिय मामले हैं।
तमिलनाडु : 24 घंटे में मिले 1289 नए मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,289 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 668 लोग ठीक हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 8,66,982 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 8,46,480 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 12,599 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 7,903 सक्रिय मामले हैं।
कर्नाटक : 24 घंटे में मिले 1715 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,715 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,048 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 9,70,202 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9,44,256 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 12,434 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 13,493 सक्रिय मामले हैं।
पंजाब : 24 घंटे में मिले 2269 नए मामले
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,269 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1331 लोग ठीक हुए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 2,13,110 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,88,529 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 6,324 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 18,257 सक्रिय मामले हैं।
मुंबई : 24 घंटे में मिले 3775 नए मामले
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,775 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,647 लोग ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के अब तक कुल 3,62,654 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,26,708 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 11,582 लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी 23,448 सक्रिय मामले हैं।
मध्य प्रदेश : 24 घंटे में मिले 1322 नए मामले
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1322 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 663 लोग ठीक हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 2,75,727 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,63,821 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 3906 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अभी 8000 सक्रिय मामले हैं।
छह राज्यों में 83 फीसदी मामले
मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में मिले कुल मामलों में से 83.14 फीसदी महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 27,126 नए मामले मिले हैं। वहीं पंजाब में 2578, केरल में 2078, कर्नाटक में 1798, गुजरात में 1565 और मध्य प्रदेश में 1308 मामले मिले हैं। वहीं, दिल्ली में इस साल पहली बार 800 से ज्यादा केस मिले हैं।
कुंभ में पर्याप्त जांच नहीं: सरकार
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा, हरिद्वार में कोरोना जांच संतोषजनक नहीं है। रोजाना कुल 55 हजार लोगों की जांच की जा रही हैं, जिनमें 50 हजार एंटीजन और 5 हजार आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। संक्रमण नियंत्रण के लिहाज से यह उचित नहीं है। कम से कम 70 फीसदी सैंपल की जांच आरटी-पीसीआर के जरिये होनी चाहिए। केंद्रीय दल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिदिन 10-20 तीर्थयात्रियों और 10-20 स्थानीय लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है।
राजस्थान: जयपुर समेत 8 शहरों में रात्रि कर्फ्यू
राज्य में 442 केस मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने जयपुर समेत 8 शहरों में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। वहीं दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वहीं, 25 मार्च से राजस्थान आने वाले पर्यटकों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। अगर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं होती है तो उन्हें 15 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संक्रमित
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक दिन पहले उन्होंने एम्स में कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। प्रारंभिक जांच में उनके सभी पैरामीटर उचित हैं और स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। अभी तक उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं। अगले कुछ दिन उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।
राजस्थान: जयपुर समेत 8 शहरों में रात्रि कर्फ्यू
राज्य में 442 केस मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने जयपुर समेत 8 शहरों में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। वहीं दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वहीं, 25 मार्च से राजस्थान आने वाले पर्यटकों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। अगर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं होती है तो उन्हें 15 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संक्रमित
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक दिन पहले उन्होंने एम्स में कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। प्रारंभिक जांच में उनके सभी पैरामीटर उचित हैं और स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। अभी तक उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं। अगले कुछ दिन उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।