CORONA UPDATE- धनबाद में फिर हुआ कोरोना विस्फोट एक साथ मिले 28 नए कोरोना मरीज-आंकड़ा 400 के पार
1 min read
CORONA UPDATE- धनबाद में फिर हुआ कोरोना विस्फोट एक साथ मिले 28 नए कोरोना मरीज-आंकड़ा 400 के पार
- अकेले गोविंदपुर प्रखंड के 13 मरीज हैं
- धनबाद के 28 नए मरीजों में धनबाद सदर के 7 मरीज हैं
NEWSTODAYJ– कोरोनावायरस कि गति धनबाद में बढ़ने लगी हैl आपको बतादें कि धनबाद में सोमवार को 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ धनबाद में कुल कोरोना केस की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है। इनमें अकेले गोविंदपुर प्रखंड के 13 मरीज हैं।
पीएमसीएच में जांच के दौरान 29 स्वाब सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इनमें एक गिरिडीह जिले का है। 28 धनबाद के मरीज हैं। एक मरीज की मृत्यु भी हुई है। इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या भी आधा दर्जन से ज्यादा हो गई है। धनबाद के 28 नए मरीजों में धनबाद सदर के 7 मरीज हैं। सोमवार को एक कोरोना मरीज की मृत्यु भी हुई है।
ये भी पढ़े- WEATHER NEWS : जोरदार बारिश कोयलांचल में राहत की सांस ली लोग , बारिश के बाद मौसम सुहाना…
कोरोना वयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।