Corona Update:कोरोना हुआ बेकाबू,24 घंटे में 3,194 नए केस आए
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में दिल्ली में 3,194 नए केस आए हैं. वहीं संक्रमण दर अब 4.59 फ़ीसदी हो गई है. इसके अलावा एक व्यक्ति की इस दौरान जान गई है. बता दें कि 20 मई के बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. इससे पहले 20 मई को 3,231 केस आए थे. वहीं संक्रमण दर साढ़े सात माह बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 20 मई को संक्रमण दर 5.50 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 25,109 पहुंच गई है.
यह भी पढ़े…Corona update:इस एक हॉस्पिटल में मिले 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव,कोरोना वायरस हो रहा बेलगाम
बता दें कि बीते 24 घंटे में 69,650 टेस्ट हुए हैं जिसमें 59,897 आरटीपीसीआर और 9,753 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा होम आइसोलेशन की संख्या अब बढ़कर 4759 पहुंच गई है.वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 1,621 पहुंच गई है. बता दें कि अस्पतालों में 307 मरीज भर्ती हैं जिसमें 94 मरीज ऑक्सीजन और 4 मरीज वेंटिलेटर पर है.