Corona Test : कोरोना जांच के लिए लिया गया 130 लोगों का सैंपल…
1 min read
Corona Test : कोरोना जांच के लिए लिया गया 130 लोगों का सैंपल…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत स्तिथ ऊपरटोला के दुर्गा मंदिर के सामने कोरोना जांच के लिए 130 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमे आर टी पी सी आर-50, ट्रूनेट-20 एवं रेपिड एंटीजन-60 का सैंपल लिया गया। जिसमे कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब अंसारी के नेतृत्व में मधुकरपुर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया।
मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और हर दो घंटे में साबुन से हाथ को अच्छी तरह से धोने की अपील की। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घर से निकले और मास्क जरूर पहनें। मौके पर एच डब्लू सन्तोष महतो, एम पी डब्लू अरुण, एल टी मनीष कुमार, ए एन एम ममता कुमारी, सहिया सावित्री देवी एवं एंबुलेंस चालक संजय कपरदार उपस्थित रहे।