Corona investigation campaign : एसडीओ व पुलिस ने नया रास्ता खोज की माक्स लगा नही चलने वाले लोगो को पकड़ कर कोरोना जांच करवाने का अभियान चलाया…
1 min read
Corona investigation campaign : एसडीओ व पुलिस ने नया रास्ता खोज की माक्स लगा नही चलने वाले लोगो को पकड़ कर कोरोना जांच करवाने का अभियान चलाया…
NEWSTODAYJ देवघर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए देवघर के एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने अब एक नया रास्ता खोज निकाला है संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अब देवघर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की मदद ली जा रही है जिसके तहत अब वैसे ऑटो चालक बाइक चालक या स्थानीय जो बाजार में बिना मास्क पहने निकलेंगे उनको पकड़कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी।
मौके पर प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि देवघर डीसी और एसडीओ के निर्देश पर यह चेकिंग लगाई गई है जिसके तहत ऑटो रिक्शा और बाइक चलाते वक्त मास के नहीं इस्तेमाल करने वाले चालकों के ऊपर यह कार्रवाई की जा रही है अगर बिना मास के पहने यह पकड़े जाते हैं।
तो इन्हें को रोना जांच कराना अनिवार्य होगा साथ ही इनका नाम पता भी रख लिया जाता है जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें कोरेंटिन सेंटर में ले जाकर रखा जाएगा मौके पर दर्जनों लोगों को बिना मास्क पहने हुए पकड़ा गया जिनकी को रोना जांच कराई गई है डॉ राजीव कुमार ने कहा है कि यह अभियान लगातार जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न चौक चौराहों पर चलाया जाएगा।