Corona crisis : भारत में कोविड-19 से 64 लाख से ज्यादा संक्रमित , मरने वालों की संख्या एक लाख के पार…
1 min read
Corona crisis : भारत में कोविड-19 से 64 लाख से ज्यादा संक्रमित , मरने वालों की संख्या एक लाख के पार…
NEWSTODAYJ : (एजेंसी)नई दिल्ली : भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई जबकि देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, 54 लाख 15 हजार 197 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में संक्रमण के 81,484 मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या 63,94,068 हो गई।
यह भी पढ़े…Durga Puja 2020 : झारखंड में मिली दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति…
वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,095 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 99,773 हो गई।ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के मामले 64 लाख 64 हजार 12 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 768 हो गई है। महामारी से अभी तक 54 लाख 15 हजार 197 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर इन आंकड़ों को संकलित किया गया है।जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय (जेएचयू) के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके मामलों के परिप्रेक्ष्य में भारत पहले स्थान पर है जबकि इसके बाद ब्राजील और अमेरिका का स्थान आता है।
यह भी पढ़े…Bihar elections : महागठबंधन में राजद 150 और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव…
जेएचयू के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 मामलों के परिप्रेक्ष्य में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है, जबकि मृतकों की संख्या के आधार पर यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक कुल 53,52,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिससे ठीक होने की राष्ट्रीय दर 83.70 फीसदी हो गई है वहीं कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 9,42,217 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.74 प्रतिशत है।
A total of 7,78,50,403 samples tested for #COVID19 up to October 2. Of these, 11,32,675 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/8T5LRFWH5I
— ANI (@ANI) October 3, 2020