
Containment Zone : बलियापुर , पुटकी , बाघमार इन क्षेत्र , 6 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के इन क्षेत्रों में बाघमारा, बलियापुर, पुटकी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने बाघमारा में रूडी, सिदपोकी, सिगड़ा, छाताबाद – 2,बलियापुर में आरएमके 4 रंगामाटी सिंदरी तथा पुटकी के केंदुआडीह में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।