Containment Zone : आज निरसा, बलियापुर में पांच-पांच, पूर्वी टुंडी में एक कंटेनमेंट जोन का निर्माण…
1 min read
Containment Zone : आज निरसा, बलियापुर में पांच-पांच, पूर्वी टुंडी में एक कंटेनमेंट जोन का निर्माण…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा, बलियापुर और पूर्वी टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़े…Ministry of Jharkhand : सरना धर्म कोड बिल पारित करने की मांग , मुख्यमंत्री से की मुलाकात…
निरसा में निरसा दक्षिण भालजोरिया रोड, निरसा उत्तर सिनेमा हॉल रोड, निरसा उत्तर विद्यासागर कॉलोनी, पिठाकीयारी कुष्ठ कॉलोनी भालजोरिया, निरसा मध्य बंगाल पाड़ा, बलियापुर में कारीटांड, बलियापुर मोड़,
आरएल 27 कोहरा, मोको महातरन, बांसगजरा टोला मोहनपुर जगदीश, पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।