Containment Zone : झरिया में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू…
1 min read
Containment Zone : झरिया में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू…
- कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
- पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए ।
NEWSTODAYJ धनबाद : झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए ।कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
झरिया 2 नंबर बालूडीह नियर पैट्रोल पंप। 10 नंबर डिगवाडीह न्यू कॉलोनी। बागडीगी नियर दुर्गा मंदिर। पंजाबी धौड़ा। फूलारीबाग। जामाडोबा नंबर 8। डिगवाडीह नंबर 12 गणेश मेला मैदान के सामने। जोरापोखर बस्ती नियर संतोषी मंदिर।
जयराम आटा चक्की अलकडीहा। डिस्पेंसरी एरिया 6 एवं 7 पिट जामाडोबा। स्टेशन रोड भागा। डिगवाडीह तथा जामाडोबा में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।