COINCIDENCE : वज्रपात की चपेट में आने से दो किसानों की मौत , घर मे मातम पसरा…
1 min read
COINCIDENCE : वज्रपात की चपेट में आने से दो किसानों की मौत , घर मे मातम पसरा…
- खेत में धान एवं पानी देखने के लिए खेत पर गए हुये थे।
- बारिश होने लगी तो एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गये। अचानक पेड़ पर बिजली का ठनका गिरा और उनकी मौत हो गई।
NEWSTODAY : पलामू । जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में 22 जुलाई की शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई। इलाके के खजुरी गांव के निवासी मृतक 55 वर्षीय तुलसी राम गांव के समीप ही खेत में धान की बिहन लेकर गये थे। तभी तेज आंधी के साथ वर्षा शुरू हो गई। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसके संपर्क में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौत के बाद मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। इधर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार पासवान और मुखिया शंभु यादव ने बताया कि मृतक बिल्कुल गरीब परिवार से आते हैं। सरकारी सहायता को लेकर हर संभव मदद दिलाने की बात कही।
इसी तरह जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 65 वर्ष शिवपाल मिस्त्री अपने खेत में धान एवं पानी देखने के लिए खेत पर गए हुये थे। काफी समय तक बारिश होने लगी तो एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गये। अचानक पेड़ पर बिजली का ठनका गिरा और उनकी मौत हो गई।