Clash of clans : हाइवा एसोसिएशन के दो गुटों में भिंडन्त से सड़क जाम , माहौल तनावपूर्ण , एक का सिर फटा…
1 min read
Clash of clans : हाइवा एसोसिएशन के दो गुटों में भिंडन्त से सड़क जाम , माहौल तनावपूर्ण , एक का सिर फटा…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के मैथन पावर लिमिटेड का कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप करने को लेकर हाइवा एसोसिएशन के दो गुट में मंगलवार को आपस में ही भिड़ गए। आठ सूत्री मांग को लेकर आम हाइवा ऑनर्स एसोसिएशन ने एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी है। इससे निरसा-जामताड़ा रोड में जाम की स्थिति है।
वहीं दूसरी ओर निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ट्रांसपोर्टिंग ठप का विरोध कर रही है। इसको लेकर मंगलवार को दोनों तरफ से भिड़ंत हो गई।ट्रांसपोर्टिंग ठप करने व नहीं करने को लेकर दोनों एसोसिएशन के बीच मारपीट हो गई।
यह भी पढ़े…Blood donation : प्रणय कुमार चौरसिया ने किया 6 वर्षीय थैलेसीमिया के बच्ची को रक्तदान…
इसमें आम हाइवा ऑनर्स एसोसिएशन के आशीष तिवारी का सिर फट गया है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की। आम ऑनर्स एसोसिशन को पूर्व विधायक अरुप चटर्जी का समर्थन प्राप्त है। वहीं निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सलाहकार समिति विरोध में है।