Chirkunda News – पानी मे डूबकर दो लड़की की मौत के दूसरे दिन हाड़ी बस्ती में पसरा रहा मातम,परिजनों ने सिस्टम पर लगाया आरोप
1 min read
पानी मे डूबकर दो लड़की की मौत के दूसरे दिन हाड़ी बस्ती में पसरा रहा मातम,परिजनों ने सिस्टम पर लगाया आरोप
NEWSTODAYJ – धनबाद जिले के चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 के चार नंबर हाड़ी बस्ती में दो लड़की की 4 अप्रैल को पानी मे डूबकर मौत हो गई थी।वही दूसरे दिन मंगलवार को हाड़ी बस्ती में मातम पसरा रहा। परिजनों ने इस घटना में जिम्मेवार सिस्टम और नेताओं पर आरोप लगाया है
उनका कहना है कि अगर क्षेत्र में पानी की किल्लत नही होती तो घर से बेटी को बाहर नहाने नही जाना पड़ता.मालूम हो कि 04 अप्रैल को दोनों लड़की घर से बाहर नहाने के लिए गई थी तभी खाद में डूबने से मौत हो गयी थी.जिसके बाद से क्षेत्र में पूरा मातम पसरा हुआ है.