
Chinese App Ban : LUDO और PUBG हो गई बैन, देखिए 118 बंद हुए ऐप्स की लिस्ट देखें…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली (एजेंसी) : भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है।
खबरों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को 100 से अधिक ऐप्स की लिस्ट दी थी। जिसमें लोगों से जुड़ी जानकारी लीक होने का खतरा था।
इससे पहले सरकार ने 104 चीनी ऐप्स को बैन कर चुकी है।
Ministry of Information & Technology bans PUBG and 118 other mobile applications pic.twitter.com/3bnFiaY9VW
— ANI (@ANI) September 2, 2020