
Chief Minister Labor Scheme : मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ , श्रमिको को एक सो दिनों का गायरेंटी युक्त रोजगार उपलब्ध करवाना…
NEWSTODAYJ : देवघर-विकास भवन के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।शहरी श्रमिको के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ किया गया है।इस योजना को झारखण्ड के सभी 51 नगर निकायों में क्रियान्वित किया जाना है।योजना के तहत शहरी अकुशल श्रमिको को एक सो दिनों का गायरेंटी युक्त रोजगार उपलब्ध करवाना है इससे न सिर्फ लोगों के आय का साधन बढ़ेगा.
बल्कि कोबिड 19 के दौर में लौटे अप्रवासियों मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा।सभी विभागों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को तैयार किया गया है।इस योजना अंतर्गत निकायों में रहने वाले श्रमिक लाभानवित हो सकेंगे।इस योजना का फलाफल गरीब परिवारों में खाध सुरक्षा,पोषण एवं उनके जीवन में सुधार लाने के साथ साथ पलायन को रोकने में भी कारगर होगा।रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिक जॉब कार्ड बनाने एवं रोजगार की मांग हेतु सामुदायिक संसाधन सेवक,सेविका प्रज्ञा केंद्र नगर निकाय कार्यालय से सम्पर्क कर तथा घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : आज क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान से 32 हुए डिस्चार्ज…
रोजगार की मांग से सम्बंधित आवेदन प्राप्त होने की तिथि से 15 दिनों के अंदर नगर निकाय उन्हें रोजगार सुनिश्चित करवायेगा और यह रोजगार उनके निकाय स्थान के आसपास ही उपलब्ध होगा।समय सीमा के अंदर रोजगार उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में श्रमिकों को दैनिक प्राश्रमिक के रूप में बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी।इस योजना का क्रियान्वयन के लिए राज्य के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए अलग अलग स्तर पर जिम्मेदारियां तय किया गया है।