Chhat Puja Guidelines protest : छठ महापर्व पर सरकार के तुगलकी फरमान से हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंची – अर्जुन मुंडा…
1 min read
Chhat Puja Guidelines protest : छठ महापर्व पर सरकार के तुगलकी फरमान से हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंची – अर्जुन मुंडा…
NEWSTODAYJ : रांची के बूटी मोड़ स्थित जुमार नदी में खड़े होकर कांके से भाजपा विधायक समरी लाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जारी छठ गाइडलाइंस का विरोध किया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : परदेशी का छठ प्रेम , आस्था का महापर्व छठ हमारे लिए कितना महत्व रखता…
इस दौरान इन्होंने सरकार से गाइडलाइंस में संशोधन का आग्रह किया।इधर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि छठ महापर्व के संबंध में जारी तुगलकी फरमान पर हेमंत सोरेन सरकार पुनर्विचार करे।विधायक समरी लाल ने कहा कि छठ महापर्व पर सरकार के तुगलकी फरमान से हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंची है।
सरकार इस फैसले को अविलंब वापस ले और जलाशयों में गाइडलाइन के साथ छठ करने की अनुमति दे।इन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोग पहले से ही जागरूक हैं।सरकार द्वारा ये आदेश देना कि तालाब, नदी और डैम में छठ नहीं करें।ये हिन्दू आस्था पर चोट पहुंचाने वाला निर्णय है।