Cheating : रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी , रुपये लेने वाले आरोपी घर मे ताला लगा कर फरार…
1 min read
Cheating : रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी , रुपये लेने वाले आरोपी घर मे ताला लगा कर फरार…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार के रहने वाले रण विजय कुमार सिंह उर्फ पवन यादब के ऊपर रेलवे में नोकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने का आरोप लगते हुए मुंगेर जिला ले हवेली खड़कपुर के रहने बाले दो युवक शत्रुघ्न कुमार व अकरम खान उनके घर पहुँचकर शनिवार की रात धरने पर बैठ गए।
दोनों युवकों का कहना है कि बैगर पैसा लिए वापस नही जायेंगे।वही ठगी करने वाला आरोपी पवन यादब घर से फरार है।भुक्तभोगी शत्रुघन कुमार ने बताया कि गाँव के रहने वाले युवक श्रवण कुमार ने पवन यादब से वर्ष 2018 में भेंट कराई कहा कि इनका बहुत अच्छा पकड़ है ये आपलोगों को रेलवे में नोकरी करा देंगे।इसके बाद हमने अपनी पुष्तैनी जमीन बेचकर 9 लाख रुपये दे दिए।
दूसरा युवक अकरम खान ने बताया कि उसने भी रेलवे में नोकरी दिलाने के नाम पर जमीन बेचकर पाँच लाख रुपया दिया था।दोनों ने बताया कि हमारे क्षेत्र के दर्जनों युवक ने नोकरी लगाने के नाम पर पवन को अच्छी खाशी रकम दिया है।दोनोँ युवकों ने बताया कि जबतक हमे पैसा नहो मिलेगा हम वापस अपने घर नही जायेगे।हमलोगों ने मध्यस्थता करने वाले ग्रामीण श्रवण को भी यहाँ बुलाया है।