CBSE बारहवीं वाणिज्य में मनीष कोचिंग सेन्टर के 6 विद्यार्थियों ने जिला टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया
1 min read
(धनबाद)
जिला टॉप 5 में 6 मनीष कोचिंग सेन्टर से…..!
CBSE बारहवीं वाणिज्य में मनीष कोचिंग सेन्टर के 6 विद्यार्थियों ने जिला टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया है।
Rank 1 – Tanisha 97.4%
Rank 1 – Kritika Agarwal 97.4%
Rank 2 – Mousham Kharkia 97.2%
Rank 3 – Khushal Bageria 96.8%
Rank 3 – Sarojani Gupta 96.8%
Rank 4 – Ishan Agarwal 96.6%
कोचिंग सेन्टर के संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि कृतिका अग्रवाल को लेखांकन में 100 में 100 अंक प्राप्त हुए है और ईशान अग्रवाल को लेखांकन में 99 अंक मिला है।इनके अलावा लेखांकन में 90 से अधिक लाने वाले खुशहाल बगेड़िया को 97, मौषम खरकिया को 97, पुनीत अग्रवाल 96, सरोजनि गुप्ता को 95, तनीषा को 95, सोनाली सिंह को
95, ऋद्धि पटवारी को 95, आकांक्षा पटवारी को 95, साक्षी अग्रवाल को 95, सिल्की मित्तल को 95, शुभम मित्तल को 95, स्वाति गुप्ता को 95, प्रतीक खैतान को 95, ऋषभ खैतान को 95, शोहेब अख्तर को 95, अस्फिया कुलसुम को 95, सक्षम माथुर को 95, रितिका जायसवाल को 93, अनिकेत कुमार को 93, विशाल साहू को 90, अभिनव सिंह को 90 संचालक मनीष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।NEWSTODAYJHARKHAND.COM