
Cattle smuggling : पशु तस्करी का मुख्य सरगना युसूफ खान गिरफ्तार , एक ट्रक जब्त…
NEWSTODAYJ : रामगढ़।झारखंड और बिहार राज्य में पशु तस्करी के अवैध कारोबार का मुख्य सरगना युसूफ खान को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि शनिवार को एसपी प्रभात कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले के रहने वाले युसूफ खान उर्फ बबलू खान के द्वारा अवैध कारोबार का संचालन किया जाता था।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : दूसरे दल से आने वाले का झामुमो में योगदान अभी नहीं – समद अली…
उसके द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार से खरीदे गए मवेशियों को पश्चिम बंगाल के वधशालाओं भेजा जाता था। पिछले 1 साल से पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी। कई बार मवेशियों की खेप को पुलिस ने पकड़ा भी है। लेकिन युसूफ हर बार पुलिस की पहुंच से दूर रहता था।
उसे पकड़ने के लिए रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम ने यूसुफ को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हाल ही में रजरप्पा थाना क्षेत्र में मवेशियों से लदे एक ट्रक को पकड़ा गया था। उस वक्त गिरफ्तार लोगों ने भी युसूफ खान का ही नाम लिया था। हजारीबाग जिले के बरकट्ठा निवासी यूसुफ को शनिवार को जेल भेजा गया है।