CAA, NRC के विरोध में भारत बंद का असर धनबाद में भी
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
CAA, NRC के विरोध में भारत बंद का असर धनबाद में भी
NEWS TODAY – एनआरसी और सीएए के विरोध में भारत बंद का असर वासेपुर में भी दिखा। लोगो ने धनबाद गया पुल बैंक मोर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोग सड़क पर बैठकर अपना विरोध जता रहे थे।
सूचना मिलते ही मोके पर sdm dsp भारी संख्या में पुलिस मौके पर पंहुची और लोगो को समझाकर हटने को कहा लेकिन लोग मानने को तैयार नही हुए।
काफी समझाने के बाद लोग जुलूस की शक्ल में आये लोग धरना स्थल पर जाकर बैठ गए हर तरफ आजादी आजादी और एनआरसी वापस लो के नांरे लगाते हुए नजर आ रहे थे उनलोगों का कहना था कि सरकार को जल्द इस कानून को वापस लेना चाहिए, सरकार अगर नही मानती तो लोग अनिश्चित कालीन धरना देंगे।