CAA, NPR और NRC को लेकर संसद में सरकार को घेरने के मूड में विपक्षी दल
1 min read
CAA, NPR और NRC को लेकर संसद में सरकार को घेरने के मूड में विपक्षी दल
NEWS TODAY – CAA, NPR और NRC पर विपक्षी दल आज सोमवार को संसद में सरकार को घेरने की तैयारी में हैl सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस,तृणमूल कांग्रेस,वाम दलों, राष्ट्रीय जनता दल और कुछ अन्य दल पहले ही सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर तत्काल चर्चा की मांग लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दे चुके हैंl
ये भी पढ़े-एक अज्ञात सरफिरा ने भोपाल एयरपोर्ट पर टेक ऑफ कर रहे स्पाइस जेट के प्लेन के सामने आ धमका
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल लोकसभा में भी स्थगन प्रस्ताव देने को तैयार हैंl सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दल दोनों सदनों में सीएए (CAA), एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) पर चर्चा की मांग कर रहे हैंl विपक्ष ने संसद द्वारा पारित सीएए को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, जिस पर इसी महीने सुनवाई होनी है. विपक्षी दलों ने सीएए का विरोध करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एनपीआर नहीं कराने का भी आग्रह किया हैl
वहीं BJP भी कई बार कह चुकी है कि चाहे विपक्षी दल कितना भी विरोध कर लें, CAA को वापस नहीं लिया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने अलग-अलग अवसरों पर यह बात कही हैl गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में एक रैली में कहा था- “जिसे जितना विरोध करना है करे, लेकिन सीएए (CAA) वापस नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं कि नागरिकता संशोधन कानून में कहां किसी की नागरिकता लेने की बात लिखी है. सिर्फ वोटबैंक की सियासत के लिए लोगों को गुमराह किया जा रहा हैl