CAA को लेकर विपक्ष में पड़ी फूट-बैठक में माया ममता नहीं होगी शामिल
1 min read
CAA को लेकर विपक्ष में पड़ी फूट-बैठक में माया ममता नहीं होगी शामिल
NEWS TOADAY :: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आज सोमवार को विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई गई है। जाहिर है कि इससे सरकार को CAA पर घेरने और आगे कि रणनीति पर चर्चा होl हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी विपक्षी दलों की इस बैठक में शायद अपना कोई प्रतिनिधि भी नहीं भेजेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के साथ अपने मतभेद के चलते बीएसपी इस मीटिंग से दूर रहना ही ठीक समझ रही है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में विभिन्न कारणों से दोनों पार्टियों के रिश्तों में खटास आई है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही इस बैठक में आने से स्पष्ट इंकार कर चुकी हैं। CAA के खिलाफ जब विपक्षी दल राष्ट्रपति के पास गए थे, उस वक्त भी BSP उनके साथ नहीं थी। हालांकि पार्टी ने बाद में इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की थी।