By-election tour : झामुमो जिला कमेटी ने उपचुनाव को लेकर किया दुमका का दौरा…
1 min read
By-election tour : झामुमो जिला कमेटी ने उपचुनाव को लेकर किया दुमका का दौरा…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ झामुमो जिला कमिटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पाकुड़ झामुमो जिला सचिव समद अली के नेतृत्व में दुमका जिला के गांव का भ्रमण किया गया। पाकुड़ जिला सचिव ने कहा झामुमो प्रत्याशी युवा नेता बसंत सोरेन को विजयी बनाने को लेकर गांव के लोगो से झामुमो पर वोट देने को आह्वान किया।
मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, जिला युवा अध्यक्ष सुनील टुडू, संयुक्त सचिव महमूद आलम, केंद्रीय सदस्य तनवीर अली, प्रखंड अध्यक्ष इशाक अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष सुलेमान बास्की, प्रखंड सचिव पंचलाल यादव, पिंटू सिंह, विकाश कुमार साहा, जहूर आलम, अंसार अंसारी, अलीम अंसारी आदि मौजूद थे।