
न्यूज़ सुने
|
By-Election Jharkhand : यूपीए प्रत्याशी जय मंगल सिंह की पदयात्रा…
NEWSTODAYJ : बोकारो । बेरमो विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन पदयात्रा से ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी , अनूप सिंह हजारो कांग्रेस जेएमएम और आरजेडी कार्यकर्ताओ के साथ अपने आवास से होते हुए.
यह भी पढ़े…Jharkhand News : सड़क दुर्घटना में एक की मौत , एक गंभीर रूप से घायल धनबाद रेफर…
हिंदुस्तान पल के बगल में आयोजित आमसभा के लिय निकले , इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर और सुखदेव भगत भी शामिल थे । पदयात्रा में सभी जमकर स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह का जयकारा लगाते नजर आए ।सभी ने एक सुर में अनूप सिंह को जिताने की अपील की।