Business: पेट्रोल डीजल की कीमतों में आया उछाल जानिए क्या है आपके शहर में कीमत…….
1 min read
Business: पेट्रोल डीजल की कीमतों में आया उछाल जानिए क्या है आपके शहर में कीमत…….
NEWSTODAYJ_Business:बढ़ती महंगाई के साथ ही आम आदमी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में तेजी से भी परेशान है. मई महीने में पेट्रोल और डीज़ल के भाव (Petrol and Diesel Rate) में 16 दिन तक इजाफा देख ने को मिला. यही वजह है कि कई शहरों में पेट्रोल का भाव अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू तेल कंपनियां पेट्रोल और डीज़ल के भाव में इजाफा कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर ईंधन पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा वसूले जा रहे टैक्स की वजह से भी आम आदमी पर बोझ बढ़ता जा रहा है.
Business: मात्र 2.65 लाख रुपये में खरीदें 10 लाख की गाड़ी, शानदार डील है सबके लिए ,जाने ऑफर
इस बीच तेल कंपनियों ने आज (बुधवार, 2 जून 2021) के लिए भी पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके पहले मंगलवार (1 जून 2021) को देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था.
आज क्या है पेट्रोल-डीज़ल का भाव?
मंगलवार को बढ़ोतरी के बाद ही राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 94.49 रुपये और डीज़ल का भाव 85.38 रुपये पर है. आज इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 100.72 रुपये और डीज़ल का भाव 92.69 रुपये प्रति लीटर पर है.
इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का भाव 94.50 रुपये और डीज़ल का भाव 92.69 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि, चेन्नई में आज पेट्रोल 95.99 रुपये और डीज़ल 90.12 रुपये प्रति लीटर पर है.
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्ली 94.49 85.38
मुंबई 100.72 92.69
कोलकाता 94.50 88.23
चेन्नई 95.99 90.12
नोएडा 91.91 85.85
बेंगलुरु 97.64 90.51
हैदराबाद 98.20 93.08
पटना 96.64 90.66
जयपुर 101.02 94.19
लखनऊ 91.83 85.77
गुरुग्राम 92.33 85.97
चंडीगढ़ 90.89 85.04
क्यों इतना महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीज़ल
पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते भाव को लेकर जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल (Crude Oil) लगातार महंगा हो रहा है. इसीलिए घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस तो अभी 33 रुपये के करीब है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 100 रुपये पर पहुंचा देती हैं.
केंद्र सरकार करीब 33 रुपये एक्साइज ड्यूटी (Excise duty on Fuel) वसूलती है. इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से VAT और सेस लगाती है. लिहाजा बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है.
ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव
पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है. आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं.